Himachal Pradesh State Cooperative Exam 2015 (Junior Clerk)

Part-III (General Hindi)

निर्देश प्रशन संख्या 101 से 105 वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिये 

101 ) 
A) नरेश को 
B) एक और 
C) लड़की हुई है 
D) कोई त्रुटि नहीं 

102) 
A) अस्पताल में मरीज़ का 
B) बहुत बुरा हाल था फिर भी 
C) कोई उसकी देखभाल 
D) करने वाला नहीं था

103) 
A) इस मोहल्ले का सबसे ऊँचा दिखाई देने वाला यह घर
B) मैं और मेरे भाइयों की 
C) सांझी सम्पति है 
D) कोई त्रुटि नहीं

104)
A) बात समझ 
B) जाने पर 
C) वह आश्वस्त हो गया
D) कोई त्रुटि नहीं 

105)
A) चोरी पकड़ी जाने पर
B) उस छात्र ने 
C) अपना सर निचे को कर लिया 
D) कोई त्रुटि नहीं 

प्र.स. 106 से 110 में दी गयी संधि को पहचानिये 

106)  गणेश 
A) विसर्ग संधि 
B) गुण संधि 
C) वृद्धि संधि 
D) दीर्घ संधि 

107)  मनोहर 
A) स्वर संधि 
B) विसर्ग संधि 
C) व्यंजन संधि 
D) इनमे से कोई भी नहीं

108) उच्चारण 
A) वृद्धि संधि 
B) विसर्ग संधि 
C) व्यंजन संधि 
D) गुण संधि 

109) व्यर्थ 
A) यण संधि 
B) व्यंजन संधि 
C) विसर्ग संधि 
D) अयादि संधि 

110 ) स्वच्छ 
A) स्वर संधि 
B) विसर्ग संधि 
C) व्यंजन संधि 
D) इनमे से कोई भी नहीं

निर्देश प्रशन संख्या 111 से 115 निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य-खंड के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए :

111) हमेशा रहने वाला 

A) शाश्वत 
B) समसामयिक 
C) प्राणदा 
D) पार्थिव 

112) जिसके पास कुछ न हो 

A) अकिंचन 
B) निरामिष 
C) उऋण 
D) कर्जदार 

113) जो डर के बल चलता हो 

A) मकर 
B) कछप
C) किट भक्षी 
D) डरग

114) जो बाद में अधिकारी बने 

A) अन्नाधिकारी 
B) उच्चधिकारी 
C) उत्तराधिकारी 
D) उभ्यधिकारी 

115) शरण पाने की इच्छा रखने वाला 

A) शरणागत 
B) शरणदाता 
C) शरणार्थी 
D) शरणस्थल 

निर्देश प्रशन संख्या (116 से 120) नीचे दिए गए शब्द का समान अर्थ वाला शब्द चुने 

116) गति 

A) कर्म 
B) मार्ग 
C) चाल 
D) क्रिया 

117) प्रतिष्ठा 

A) ख्याति 
B) यश 
C) आदर 
D) प्रशंसा 

118) प्रत्यक्ष 

A)समक्ष 
B) स्पष्ट 
C) प्रकट 
D) पूर्णतः 

119) तिरस्कार 

A) अपमान
B) उपेक्षा 
C) बदला 
D) सजा 

120) शत्रु 

A) विपक्षी 
B) असहयोगी 
C) बैरी 
D) विरोधी  

निर्देश प्रशन संख्या (121 से 125 ) नीचे दिए गए शब्द का विपरीत अर्थ वाला शब्द चुने 

121) उदार 

A) पुरुष 
B) कठोर 
C) कोमल 
D) नम्र 

122) लक्षण 

A) मार्ग 
B) नतीजा 
C) विलक्षण 
D) विश्लेषण 

123) पश्चात 

A) अंत 
B) पूर्व 
C) वर्तमान 
D) पहले 

124) सन्यासी 

A) राजा 
B) भोगी 
C) गृहस्थ 
D) ब्रह्मचर्य 

125) नास्तिक 

A) आस्तिक 
B) अस्तित्वहीन 
C) अज्ञानी
D) बुद्धिमान 


निर्देश प्रशन संख्या (126 से 130) रिक्त स्थान भरें 

126) आप इस पद के लिए .............फार्म यथाशीघ्र भेजने की कृपा करें 

A) निश्चित 
B) निर्धारित 
C) विस्थापित 
D) वास्तविक 

127) मोहन ने ..................से देशभक्ति का संकल्प किया 

A) उत्सुकता 
B) ततपरता
C) प्रयत्न
D) दृढ़ता 

128) मुझे आपके कहने के ..........चलने में कोई आपत्ति नहीं है 

A)अनुसार
B) हेतु  
C) सम्मान 
D) परे

129)  भ्रस्टाचार की जड़ों को ............के लिए अनेक उपाय किये जा रहे है 

A) उभारने 
B) उघेरने 
C) उधाड़ने 
D) उखाड़ने 

130) श्री कृष्ण के अनेक गुणों का ...........कवि ने अपनी इस कविता ने किया है 

A) ध्यान 
B) वर्णन 
C) मन 
D) चिंतन 

निर्देश प्रशन संख्या (131 से 135) निचे कुछ शब्द दिए गए है प्रत्येक की वर्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए है इनमे से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्तनी दी गयी है आपको उस शुद्ध वर्तनी का चयन करना है  

131)

A) पुष्ट 
B) प्रष्ट
C) पृष्ट
D) प्रुष्ट

132) 

A) सर्वाधिक 
B) सर्बाधिक 
C) सर्वधीक
D) सर्वअधिक 

133) 

A) स्वास्थ 
B) स्वस्सथ्य
C) स्वास्थ्य 
D) स्वाश्थ्य  

134)

A) कृपया 
B) कृप्या
C) क्रप्या
D) किरपया

135) 

A)परिणति 
B) परणति 
C) परणीति 
D) परीणीत

निर्देश प्रशन संख्या (136 से 141) निचे दिए मुहावरे/ लोकोक्तियों का सही उत्तर चुने 

136) घास खाना 

A) अत्याधिक गरीब होना 
B) घोर मूर्खता का परिचय देना
C) तुच्छ काम करना 
D) जल्दी जल्दी में काम बिगाड़ना 

137) टूट पड़ना 

A) प्रयाण करना
B) प्रस्थान करना 
C) वृक्ष के फल का गिरना 
D) भारी संख्या में पहुंचना 

138) दांत खट्टे करना 

A) बहुत ठण्ड होना 
B) मुंह का स्वाद बिगाड़ना 
C) पराजित करना
D) बेइजत्ती करना

139) आप के आम गुठलियों के दाम 

A) मनमानी करना 
B) नकली वस्तु देना
C) दोहरा लाभ होना 
D) बहुत चतुर व्यापारी 

140) कोयले की दलाली में मुहं काला  

A) गेहूं के साथ घुन पिसता ही है
B) बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है 
C) बुरी संगती में कलंक लगता ही है 
D) बुरे विचार आदमी को अपमानित ही कराते है  

141) घडी में तोला घडी में माशा 

A) बहुत ही नाजुक मिजाज 
B) डंडी मारने में कुशल व्यापारी 
C) ऐसा व्यापार जिसमे एक पल मुनाफा हो तो दूसरे ही पल में नुकशान 
D) जरा सी बात पर खुश और नाराज होना 




निर्देश प्रशन (142 से 145) नीचे दिए गए अनुच्छेद किओ ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दे 

यात्रा शिक्षा का साधन है शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण है जब हम यात्रा करते है , हमे अपनी चीज़ें संभालनी पड़ती है, अपना टिकट खरीदना पड़ता है और ठीक समय पर गाडी पकड़नी पड़ती है धनी व्यक्ति अपने नौकरों से ये सब करा लेते हैं लेकिन भारत गरीबों का देश है यात्रा मैं हमे अपनी मदद आप करनी पड़ती है भिन्न-भिन्न स्थानों को देखने तथा सभी तरह के लोगों से बात करने से हम बहुतेरी नयी चीजें सीखते हैं यूरोप में यात्रा के बिना शिक्षा अधूरी समझी जाती है प्राचीन भारत में तीर्थयात्रा को बड़ा महत्त्व दिया जाता था  इस देख में भ्रमण बड़ा आनंदप्रद हो सकता है 

142) किन कारणों के बिना शिक्षा अधूरी मानी जाती है ?

A) यात्रा के बिना 
B) तीर्थ न करने के कारण 
C) A और B दोनों 
D) उपरोक्त मैं से कोई भी नहीं 

143) यात्रा किस का साधन है ?

A) शिक्षा का 
B) व्यक्ति का 
C) सम्पति का 
D) उपरोक्त मैं से कोई भी नहीं 

144) यात्रा करते समय क्या करना आवशयक है ?

A) गाडी में बैठना 
B) वस्तुएं सम्भालना, टिकट खरीदना, सही समय पर गाडी पकड़ना 
C) A और B दोनों 
D) उपरोक्त मैं से कोई भी नहीं 

145) उपर्युक्त अनुच्छेद का शीर्षक होगा ?

A) यात्रा का महत्व
B) तीर्थ यात्रा
C) शिक्षा के साधन 
D) कोई नहीं  

निर्देश प्रशन संख्या 146 से 150 व्याकरण बोध 

146) अधिकतर भारतीय भाषाओँ का विकास किस लिपि से हुआ है ?

A) शारदा लिपि 
B) खरोष्ठी लिपि 
C) कुटिल लिपि 
D) ब्राह्मी लिपि 

147) हिंदी भाषा में वर्ण या अक्षर कितने प्रकार के होते है ?

A) एक 
B) दो 
C) तीन 
D) चार

148) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुल्लिंग हैं, उसे बताइये 

A) बुढ़ापा 
B) जड़ता 
C) घटना 
D) दया 

149) सर्वनाम के कितने प्रकार है ?

A) चार 
B) पांच 
C) छ
D) सात 

150) कौन सा शब्द विश्लेषण है ? 
A) मात्र 
B) खर्च 
C) निपट 
D) चुपचाप 

Share on Google Plus

Author: Karun

    Blogger Comment

7 comments:

  1. 150-A,106-b,107-b,108-c,110-b 136-b

    ReplyDelete
  2. correct the comprehension part of question no. 142,144,155

    ReplyDelete
  3. Sir merit kitni jaa skti hai

    ReplyDelete
  4. When English-section of hpscb will be downloaded?

    ReplyDelete
  5. Karun sir please upload soon English section of HPSCB

    ReplyDelete

Popular Posts